1. भारत
सरकार ने स्कूली बच्चों में डाक टिकट संग्रह के प्रति रूचि जगाने हेतु किस योजना का आरम्भ किया है ?
(a) डाक योजना (b) स्पर्श योजना (c) रूचि योजना (d) जागरूकता योजना
उत्तर. (b) ‘स्पर्श’ योजना (Deen Dyal SPARSH
yojana)
2. हाल
ही में रेल मंत्रालय ने देश के सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों की सूची जारी की है |
इसमे प्रथम स्थान किसे मिला है ?
(a) कानपुर (b) लखनऊ (c) गोरखपुर (d) अहमदाबाद
उत्तर. (a) कानपुर रेलवे स्टेशन
3. किस
राज्य ने महिला सुरक्षा हेतु ‘शक्ति’ मोबाइल ऐप सेवा शुरू की है ?
4. भारत
में GST (वस्तु एवं सेवा कर) कब लागू हुआ ?
(a) 1 जून 2017 (b) 2 अगस्त 2017 (c) 2 दिसम्बर 2017 (d) 1 जुलाई 2017
उत्तर. (d) 1 जुलाई 2017
5. ‘भारतनेट’
किस परियोजना का नाम है ?
(a) भारत आप्टिकल फुल नेटवर्क (b) नेशनल आप्टिकल इन्टरनेट (c) भारत इन्टरनेट नेटवर्क (d) नेशनल आप्टिकल फाइबर नेटवर्क
उत्तर. (d) नेशनल आप्टिकल फाइबर नेटवर्क
6. हाल
ही में किस देश ने विश्व का पहला जल में तैरता परमाणु संयंत्र लॉन्च किया है ?
(a) रूस (b) अमरीका (c) चीन (d) जापान
उत्तर. (a) रूस
7. भारत
का पहला शहर जिसे यूनेस्को ने विश्व सांस्कृतिक शहर घोषित किया है ?
(a) इलाहाबाद (b) भोपाल (c) अहमदाबाद (d) गांधीनगर
उत्तर. (c) अहमदाबाद
8. देश
में चलायी जा रही ‘सौभाग्य योजना’ का उद्देश्य क्या है ?
(a) सभी नागरिकों को रोजगार देना (b) सभी घरों में बिजली पहुचाना (c) सभी को मुफ्त खाताधारक बनवाना (d) सभी को मुफ्त शिक्षा देना
उत्तर. (b) सभी घरों में बिजली पहुचाना
9. देश
की पहली जल मेट्रो परियोजना कहाँ आरम्भ की गयी है ?
(a) अहमदाबाद (b) कानपुर (c) हुगली (d) कोच्चि
उत्तर. (d) कोच्चि
10. स्वच्छ
भारत अभियान के तहत नगरीय क्षेत्रों को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य रखा
गया है ?
11. हाल
ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा जारी विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में
किसका स्थान प्रथम है ?
(a) इलाहाबाद (b) वाराणसी (c) गोरखपुर (d) कानपुर
उत्तर. (d) कानपुर
12 भारत
में टी.वी. (तपेदिक) के पूर्ण उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है ?
(a) वर्ष 2020 (b) वर्ष 2025 (c) वर्ष 2021 (d) वर्ष 2019
उत्तर. (b) वर्ष 2025 तक
13. भारत
का पहला ‘अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान’ (जिसका निर्माण एम्स की तर्ज पर किया गया
है) कहा स्थापित किया गया है ?
(a) नई दिल्ली (b) मुम्बई (c) रांची (d) गुजरात
उत्तर. (a) नई दिल्ली
14. वह
पहला राज्य जो खुले में शौच से मुक्त हो गया है ?
(a) उत्तर प्रदेश (b) नागालैंड (c) मणिपुर (d) सिक्किम
उत्तर. (d) सिक्किम
15. उत्तर
प्रदेश के किस जिले में वैदिक साइंस सेन्टर की स्थापना की जा रही है ?
(a) इलाहाबाद (b) उज्जैन (c) वाराणसी (d) लखनऊ
उत्तर. (c) वाराणसी (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
के परिसर में)
16. देश
में पहला झील पर तैरता हुआ बाजार (Floating Market) कहाँ बनाया गया है ?
(a) भुवनेश्वर (b) नई दिल्ली (c) मुम्बई (d) कोलकाता
उत्तर. (d) कोलकाता
17. रोहिंग्या
शरणार्थियों हेतु भारत द्वारा चलाया गया अभियान का नाम है ?
(a) ऑपरेशन आजादी (b) ऑपरेशन इंसानियत (c) ऑपरेशन रोहिंग्या (d) ऑपरेशन आल आउट
उत्तर. (b) ऑपरेशन इंसानियत
18. किस
राज्य ने ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना शुरू की है ?
(a) हिमाचल प्रदेश (b) अरुणाचल प्रदेश (c) उत्तर प्रदेश (d) मध्य प्रदेश
उत्तर. (c) उत्तर प्रदेश
19. जापानी
इंसेफेलाइटिस के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकार व यूनिसेफ के संयुक्त अभियान का क्या
नाम है ?
(a) दस्तक (b) फ्री इण्डिया (c) निरोग काया (d) उजाला
उत्तर. दस्तक (DASTAK)
20. रेल
मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधाओं हेतु कौन सा मोबाइल एप लॉन्च किया है ?
(a) रेल मदद (b) रेल सुविधा (c) रेल डायल (d) रेल एडजस्ट
उत्तर. (a) रेल मदद
21. हाल
ही में कुआलालंपुर में हुए महिला टी 20 एशिया कप के फाइनल में भारत को किस देश ने
पराजित करके टूर्नामेंट जीता ?
(a) पाकिस्तान (b) चीन (c) बांग्लादेश (d) भूटान
उत्तर. (c) बांग्लादेश
22. देश
में एलपीजी सब्सिडी छोड़ने सम्बन्धी चलाये गये अभियान का नाम है ?
(a) गिव योर सेल्फ (b) गिव इट अप (c) गिव आल इट (d) गिव टू मी
उत्तर. (b) ‘गिव इट अप’
(a) आर. के. सिन्हा (b) एन. के. सिंह (c) विक्रम सिंह (d) बी. के. सिंह
उत्तर. (b) श्री एन. के. सिंह
24. भारत
का पहला पुलिस संग्रहालय बनाया जायेगा ?
(a) कोलकाता (b) दिल्ली (c) चेन्नई (d) मुम्बई
उत्तर. (b) दिल्ली
25. कौन
से दो राज्य ‘महानदी जल विवाद’ से सम्बन्धित है ?
(a) उत्तर प्रदेश व उतरांचल (b) मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ (c) बिहार व झारखंड (d) ओडिशा व छत्तीसगढ़
उत्तर. (d) ओडिशा व छत्तीसगढ़
26. ‘गोबर
धन योजना’ (किसानों को अपशिष्ट से ईधन व धन प्राप्त कराने की योजना) किस राज्य ने
शुरू की है ?
(a) पंजाब (b) उत्तर प्रदेश (c) त्रिपुरा (d) हरियाणा
उत्तर. (d) हरियाणा
27. किस
राज्य के उच्च न्यायालय ने ‘दलित’ शब्द के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है ?
(a) मध्य प्रदेश (b) उत्तर प्रदेश (c) गुजरात (d) पंजाब
उत्तर. (a) मध्य प्रदेश
28. उत्तर
प्रदेश मूल के पहले राष्ट्रपति का नाम है ?
(a) प्रतिभा पाटिल (b) राजेन्द्र प्रसाद (c) राम नाथ कोविंद (d) शंकर दयाल शर्मा
उत्तर. (c) महामहिम रामनाथ कोविंद
29. नीति
आयोग द्वारा जारी ‘स्वास्थ्य सूचकांक 2018’ के आकड़ों में किस राज्य ने प्रथम स्थान
प्राप्त किया है ?
(a) तमिलनाडु (b) गोवा (c) केरल (d) मिजोरम
उत्तर. (c) केरल
30. भारत
का पहला रेल विश्वविद्यालय कहा बनाया जा रहा है ?
(a) अहमदाबाद (b) गांधीनगर (c) सूरत (d) वडोदरा
उत्तर. (d) वडोदरा (गुजरात)
31. किस
राज्य ने गरीब परिवारों को निशुल्क बिजली कनेक्शन हेतु ‘प्रकाश है, तो विकास है’ योजना
शुरू की है ?
(a) उत्तर प्रदेश (b) मध्य प्रदेश (c) गुजरात (d) महाराष्ट्र
उत्तर. (a) उत्तर प्रदेश
32. हाल
ही में किस मुस्लिम देश ने अपने यहाँ पहली बार महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी
किया है ?
(a) कुबैत (b) अफगानिस्तान (c) ईरान (d) सउदी अरब
उत्तर. (d) सऊदी अरब
33. दूध
उत्पादन के क्षेत्र में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
(a) द्वितीय (b) चतुर्थ (c) तृतीय (d) प्रथम
उत्तर. (d) प्रथम
34. आईपीएल
2018 का ख़िताब किस टीम ने जीता है ?
(a) दिल्ली डेयरडेविल्स (b) मुम्बई इन्डियनस (c) किंग्स इलेवन पंजाब (d) चेन्नई सुपरकिंग्स
उत्तर. (d) चेन्नई सुपरकिंग्स
35. फोर्ब्स
(अमेरिकन बिजनेस मैगज़ीन) द्वारा जारी की गयी वर्ष 2018 के सबसे पावरफुल व्यक्तियों
की सूची में किसका स्थान प्रथम है ?
(a) भारत के प्रधानमंत्री (b) चीन के राष्ट्रपति (c) अमरीका के राष्ट्रपति (d) इंग्लैंड के प्रधानमंत्री
उत्तर. (b) चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नौवां स्थान मिला है |)
Nice Sir
जवाब देंहटाएंNice Sir
जवाब देंहटाएंthanks
हटाएं