जैन धर्म के 24 तीर्थंकर

जैन धर्म के धर्मोपदेशक तीर्थंकर या जिन कहलाते हैं | जैन शब्द की उत्पत्ति जिन शब्द से हुई है | जिन शब्द संस्कृत की जि धातु से बना है, जि अर्थ है – जीतना , इसप्रकार जिन का अर्थ हुआ विजेता या जीतने वाला और जैन धर्म का अर्थ हुआ विजेताओं का धर्म | जैन धर्म के अनुसार जिन वें हैं जिन्होंने अपने निम्नकोटि के स्वभाव या मनोवेगों पर विजय प्राप्त करके स्वयं को वश में कर लिया हो | दूसरे शब्दों में जिन वें हैं जिन्होंने समस्त मानवीय वासनाओं पर विजय प्राप्त कर ली है | जिन के अनुयायी जैन कहलाते है | तीर्थंकर का अर्थ है मोक्ष मार्ग के संस्थापक | जैन परम्परा में चौबीस तीर्थंकरों की मान्यता है, जिनमे केवल तेइसवें और चौबीसवें तीर्थंकर की ही ऐतिहासिकता सिद्ध हो पाती है | जैन धर्म जरुर पढ़ें, टच करें- ➽  ब्राह्मण विरोधी राजनीति के प्रतीक करुणानिधि से जुड़े 15 महत्वपूर्ण और रोचक तथ्य जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों के नाम जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों के नाम इस प्रकार है - 1. ऋषभदेव (आदिनाथ), 2. अजितनाथ, 3. सम्भवनाथ, 4. अभिनन्दननाथ, 5. सुमतिनाथ, 6. पद्मप्रभनाथ, 7. सुपार्श्वनाथ, 8. च...

How to create a blog in hindi

ब्लॉग से पैसे कमाये
how to create a blog

ब्लॉग कैसे बनाये : ब्लॉग से पैसे कमाये : फ्रेंड्स आज इंसान की सबसे बड़ी जरूरत पैसा है | एक कहावत है कि "पैसा खुदा नही है, लेकिन खुदा से कम भी नही है" | पैसे कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण जो चीज है वह है आईडिया (Idea) | अगर आप के दिमाग में नये नये आईडिया आते है तो आप इन्टरनेट से लाखो रूपये कमा सकते है | ऐसे ही रूपये कमाने का एक बहुत अच्छा माध्यम, मेरी राय में सबसे अच्छा माध्यम, ब्लॉग है, जहाँ आप बिना कोई खर्च किये लाखों कमा सकते है | यद्यपि अपने ब्लॉग का domain खरीदने में आपको कुछ खर्च करना पड़ सकता है, वो मैं आपको डिटेल से अगले लेख में बताऊंगा | अभी आपको बिना एक पैसा खर्च किये मन लगाकर ब्लॉग पर काम करना है |


ब्लॉग क्या होता है ? what is blog ?


फ्रेंड्स सबसे पहले हम जानेंगे की आखिर ब्लॉग होता क्या है ? सबसे सरल शब्दों में कहे तो ब्लॉग आपकी पर्सनल डायरी की ही तरह एक आपकी पर्सनल वेबसाइट होती है | जिस प्रकार आप अपने मन की बातें, आइडियाज आदि बहुत कुछ अपनी डायरी में लिखते है ठीक उसी प्रकार इस वेबसाइट (ब्लॉग) में लिख सकते है | इसमे आप फोटो व विडियो भी add कर सकते है | अगर आपके लेख बहुत उच्च क्वालिटी के है और इसकों बहुत सारे लोग पढ़ते है तो google आपको इसके बदले बहुत सारे रूपये भी देगा, वो मैं आगे के लेखो में बताऊंगा कि ब्लॉग से कमाई कैसे की जाती है |

ब्लॉग लिखने वाला ब्लॉगर (blogger) कहलाता है और ब्लॉग लिखना ब्लॉगिंग (blogging) कहलाता है | वास्तव में ब्लॉग का असली नाम 'वेब लॉग' (web log) है | इसके शुरुआती समय में एक ब्लॉगर ने मजाक में इसे 'वी ब्लॉग' (we blog) प्रचलित कर दिया और कालान्तर में यह केवल 'ब्लॉग' (blog) के नाम से इंटरनेट में use होने लगा और आजतक हो रहा है |


ब्लॉग बनाने का तरीका how to make blog  


फ्रेंड्स अपना ब्लॉग बनाने के लिए आपको किसी विशेष सॉफ्टवेयर की आवश्यकता नही होती | आपके पास केवल अपनी Gmail Id होना अनिवार्य होता है अगर नही है तो सबसे पहले अपनी Gmail Id बना ले | अब आप google में www.blogger.com पर जाये अब आप वेबसाइट के अंदर 'CREATE YOUR BLOG' पर क्लिक करे | अब वह आपसे gmail id और उसका पासवर्ड मांगेगा | अब 'create a new blog' का पेज खुलेगा |


create a new blog
create a new blog 


आप इसमे title में अपने ब्लॉग का नाम, जो नाम आप रखना चाहते है, लिख देंगे, इसके बाद उसके नीचे address पूछेगा तो आप अपने ब्लॉग का ही नाम (जैसा अक्सर किया जाता है) बिना space दिए लिख देंगे, उसके आगे automatic ही blogspot.com लिख कर आएगा | अगर ये नाम किसी ने पहले ही ले रखा है (sorry this blog address is not available लिख कर आएगा) तो आपको कोई दूसरा नाम लेना पड़ेगा, इसके लिए आपको कई बार प्रयास करना पड़ सकता है | जब ये आपका address स्वीकार कर लेगा तब आपको नीचे एक theme को पसंद करना पड़ेगा, कोई भी थीम ले सकते है | आप 'Simple' नामक थीम को पसंद कर ले, शुरुआत करने के लिए ये थीम अच्छी रहती है बाद में आप कभी भी इसे change कर सकते है, कैसे वो अगले लेखो में लिख दूंगा |

इसके बाद Create blog को touch करे | इसके बाद 'find a domain name for your blog and connect it instantly' लिख कर आएगा, आप चाहे तो domain name खरीद सकते है वरना 'no thanks' पर क्लिक कर दे [ अब आप सोचेंगे की domain नाम है क्या ? तो फ्रेंड्स इसका मतलब है कि आपके ब्लॉग address पर blogspot.com की जगह केवल ".com" या जो आप खरीदे जैसे ".co" आदि लग जायेगा | जैसे जब मैंने ब्लॉग बनाया था तो इसका नाम startupeducations.blogspot.com था और जब मैंने अपना domain खरीद लिया तो इसका नाम startupeducations.com हो गया | फ्रेंड्स जब भी आप अपना domain खरीदे तो कोशिश करे '.com' ही खरीदे ये सबसे बेहतर रहता है | ]


how to make money from blog
ब्लॉग कैसे बनाये 


Congratulations फ्रेंड्स अब आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो गया है | अब आपको जब कभी अपना ब्लॉग ओपन करना हो तो बस blogger.com पर क्लिक करके SIGN IN पर क्लिक करेंगे और अपनी वही gmail और पासवर्ड डालकर अपने ब्लॉग पर पहुच जायेंगे |


ब्लॉग पर पोस्ट कैसे लिखे ? how to write new post in blog


अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के लिए आप ऊपर बताये तरीके से अपना ब्लॉग ओपन करेंगे | उसमे new post या create a new post पर क्लिक करेंगे | अब आपका पेज खुल जायेगा |


ब्लॉग से पैसे कमाये
ब्लॉग से पैसे कमाये 

अब आप सबसे ऊपर title post पर अपने लेख (पोस्ट) का title लिखेंगे जो थोडा छोटा होना चाहिए | title post को लिखने से पहले उसके नीचे font size के right side में जो normal लिखा है उसे heading कर दे | अब नीचे पेज पर आये | अब आप चाहे तो अपने लेख का एक subheading दे दे | उसके लिए ऊपर जहाँ normal लिखा है उसे subheading कर दे | आप अपने लेख का font size और font भी change कर सकते है | उसके right side में जहाँ A लिखा है उसपर क्लिक करके आप अपने font का colour भी change कर सकते है | अगर आपको image डालनी हो तो link के right side में insert image पर क्लिक करके photo upload कर सकते है |

अगर आप की पोस्ट अधूरी है और आप उस समय आगे नही लिखना चाहते save पर क्लिक करके close पर क्लिक कर दे | पोस्ट Draft के रूप में सुरक्षित रहेगी | फिर जब आप चाहे को Edit पर क्लिक करके आगे लिख सकते है | पूरी लिखने के बाद पोस्ट को Publish पर क्लिक कर दे | इसके पहले कभी भी आप Preview पर क्लिक करके अपनी पोस्ट का preview देख सकते है |

फ्रेंड्स अगले लेख में आपको मैं सिखाऊंगा की ब्लॉग की setting कैसे करते है | Labels कैसे बनाते है | ब्लॉग में केटेगरी कैसे बनाते है और बहुत सारी important बाते | यह भी कि ऐसा क्या करते है कि आपका ब्लॉग readers तक आसानी से पहुच जाये |     
     

अपने ब्लॉग में आपको क्या नही करना है ? Don't do it in blog


तो फ्रेंड्स अब हम असली मुद्दे पर आते जिस पर आपको सबसे ज्यादा ध्यान देना है और वो है आपकी पोस्ट की क्वालिटी | अगर आप सोच रहे है कि इधर उधर से या google से कॉपी-पेस्ट करके आपका काम बन जायेगा तो आप बिलकुल गलत है | google ऐसी चीजों को तुरन्त पहचान लेता है और आपको ब्लैक लिस्टेड कर देगा, फिर आप earning की भूल जाइये | इसलिए आप अपना ओरिजिनल लेख लिखिए | हाँ अपने लेख के लिए आप google में सर्च करके और अध्ययन कर सकते है लेकिन कॉपी-पेस्ट बिलकुल न करे |

दूसरी बात आपको अपने ब्लॉग में कुछ पोस्ट डालकर आराम से बैठ नही जाना है बल्कि रेगुलर पोस्ट डालनी है, यहाँ रेगुलर का मतलब daily नही बल्कि हर week कम से कम दो, तीन या इससे ज्यादा पोस्ट डालनी चाहिए | जितनी जल्दी जल्दी आप पोस्ट डालेंगे उतनी जल्दी ही readers की संख्या में progress होगा और आपको उतनी जल्दी ही Google AdSense से approval मिल जायेगा | Google AdSense के बारे में विस्तार से आपको मेरे अगले लेखों में जानकारी मिल जाएगी |

तीसरी बात फ्रेंड्स आपको शुरुआत में ही पैसे कमाने की बात नही सोचनी चाहिए | ब्लॉग से कमाई करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण धैर्य है | इसमे आपको कुछ दिनों या कभी-कभी तो कुछ महीनों या साल भर भी इंतजार करना पड़ सकता है | इसलिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग को अपनी hobby के रूप में लेना है और अपने लेखों में अपनी काबिलियत दिखानी है |

चौथी सबसे महत्वपूर्ण बात, कभी भी अपनी ब्लॉग में अश्लील पोस्ट या अश्लील image या अश्लील video नही डालनी है, वरना google से एक पैसा भी कमाने की बात हमेशा के लिये भूल जाना पड़ेगा | google इस मामले में बहुत सख्त रवैया अपनाता है | 

तो फ्रेंड्स इस तरह आप अपना ब्लॉग बनाकर इसमे अपने विचारों को लिख कर इन्टरनेट के माध्यम से पूरी दुनिया को दिखा सकते है | जहाँ आपके unique post से आपका नाम famous होगा वही आपकी earning भी होगी |

"Best of Luck"

टिप्पणियाँ