अवसर को मत खोइए Don't Miss Opportunity : बहुत से व्यक्ति हमेशा अच्छे अवसर की तलाश में आराम से बैठे रहते है | वे अक्सर कहते है - एक बार अच्छा अवसर तो आने दो, मुझे तो बस अपने गोल्डन चान्स का इन्तजार है, सही अवसर आने पर शुरुआत करूंगा आदि | ऐसे लोगों के लिए है ये Startup Educations का प्रभावशाली लेख avsar ko mat khoiye, don't miss opportunity | वास्तव में ऐसे लोग केवल एक महान अवसर की तलाश में अपने पास आने वाले अनेकों छोटे छोटे अवसरों को नजरअंदाज करते रहते है | उन्हें मालूम ही नही होता की जिस महान अवसर की तलाश वे बेसब्री से कर रहे होते है वह अवसर तो कई बार अनेकों रूप में उनके सामने से निकल गया | जिस अवसर को साधारण समझकर वें तिरस्कार कर रहे थे, वास्तव में वही अवसर उनको महान बनाने वाला था | अवसर तो कभी महान या तुच्छ (मामूली) होता ही नही | जिस अवसर को एक व्यक्ति बेकार मानकर छोड़ देता है उसी अवसर का लाभ उठाकर दूसरा व्यक्ति महान सफलता हासिल कर लेता है | आपने अक्सर सुना होगा कि किसी फिल्म को कोई एक्टर या एक्ट्रेस ने मामूली समझ कर छोड़ दिया और उसी फिल्म ने किसी दूसरे एक्टर या एक्ट्रेस को महान सफलता दिया दी | ऐसा कई बार हुआ है कि एक मामूली से आईडिया ने कई व्यक्तियों को महान बना दिया | जो महान व्यक्ति है उन्होंने कभी किसी महान अवसर की तलाश नही की बल्कि छोटे से अवसर को ही महान अवसर में बदल दिया | इसलिए ध्यान रहे किसी भी अवसर को मत खोइए do not miss opportunity |
|
अवसर को मत खोइए don't miss opportunity |
बुद्धिमानी इसी में है कि आप कभी भी छोटे-से अवसर को भी अपने हाथ से न जाने दे | क्योकि कई बार यही मामूली सा दिखने वाला अवसर आपको आपके जीवन के चरम लक्ष्य तक पहुचा देगा | बहुत सारे व्यक्ति आपको ऐसा कहते हुए मिल जायेंगे कि जिस अवसर को अतीत में उन्होंने नजरअंदाज कर दिया था उसके बारे में आज सोचते है तो उन्हें लगता है कि वही अवसर उनके लिए सबसे अच्छा था | इसलिए आपको मिलने वाले किसी भी अवसर को मत खोइए do not miss any opportunity |
हमेशा ध्यान रखे -
"अच्छे अवसर की प्रतीक्षा करने वाले कभी सफल नही होते है,
सफल वे होते है जो हर अवसर को सबसे अच्छा अवसर मानते है |"
कभी भी किसी भी अवसर को मत खोइए क्योकि कौन सा अवसर किस व्यक्ति को सफलता दिला देगा यह कभी भी निश्चित किया ही नही जा सकता | जिसमे अपने कार्य के प्रति लगाव है, कार्य की समझ है, मजबूत इच्छाशक्ति है उसके लिए हर अवसर, सुअवसर होता है | सफल व्यक्तियों में एक बात बहुत ही समान (common) देखी जाती है और वह है सुअवसर की प्रतीक्षा किये बिना कार्य शुरू करने की आदत | तुरन्त कार्य करने की आदत ही सफलता ही अचूक निशानी है | कार्य की शुरुआत कर देने से व्यक्ति में आत्माविश्वास बढ़ता है, उसका अपने कार्य के प्रति लगाव बना रहता है और उसका कार्य व्यवस्थित रूप से पूरा होता जाता है | ये एक ऐसा गुण है जो किसी भी व्यक्ति को उसके लक्ष्य तक सुगमता से ले जाता है | कार्य की शुरुआत तुरन्त करने की आदत का अर्थ है शतप्रतिशत सफलता |
जो व्यक्ति किसी सुअवसर की तलाश में अपना समय बर्बाद करते है | वे अपने जीवन को ऐसे ही नष्ट कर लेते है | समय संसार की सबसे अमूल्य चीज है, जिसे एक बार बर्बाद कर देने पर किसी भी कीमत पर वापस नही पाया जा सकता है | नेपोलियन ने एक बार कहा था "आस्ट्रियन इसलिए हार गये, क्योकि वे पांच मिनट के समय का मूल्य नही जानते थे | नष्ट किया हुआ एक भी क्षण दुर्भाग्य को आमंत्रित करता है |"
महान अवसर की तलाश में रहने वाले व्यक्ति अपने सामने आने वाले सामान्य अवसरों को सन्देह की नजर से देखते है | उन्हें लगता है कि उनके महान कार्य के लिए यह अवसर ठीक नही है, वे इस समय अपने कार्य की शुरुआत नही कर पाएंगे | जब कोई व्यक्ति यह बात अपने मन में बैठा लेता है कि मैं यह कार्य शुरू नही कर पाऊंगा तो संसार की कोई भी ताकत, यहाँ तक की सर्वशक्तिमान ईश्वर भी उसकी मदद करने के लिए आ जाये तब भी वह उस कार्य को पूर्ण नही कर पायेगा | अगर किसी कार्य की शुरुआत में ही उसके पूरा न होने का सन्देह हो जाये तो निश्चित ही वह कार्य कभी भी पूर्ण नही हो पायेगा | सन्देह संसार की सबसे खतरनाक लाइलाज बीमारी है |
जो सही अवसर नही मिलने की शिकायत करते है, सही रूप में वे अपनी दुर्बलताओं को छुपाने का प्रयास करते है | वे यह दिखाने का प्रयास करते है कि उनकी असफलता के जिम्मेदार स्वयं वे नही, बल्कि सही अवसर का न मिलना है | 'हमे तो सही अवसर मिला ही नही', 'हमारे नसीब में ये सब कहाँ', वास्तव में वे ऐसा कहकर दूसरों को नही बल्कि स्वयं को धोका देते है |
आप मुझे बताये कि संसार में क्या कोई ऐसा व्यक्ति है जो यह शतप्रतिशत बता दे कि कौन-सा समय, कौन-सा अवसर आपको आपके जीवन की बुलंदियों पर पहुचा देगा | असम्भव | हो ही नही सकता | संसार का इतिहास उठाकर पढ़ ले, एक भी ऐसा सफल व्यक्ति नही मिलेगा जो यह कह दे कि वह पूरा जीवन एक महान अवसर की तलाश में निकम्मा बनकर बैठा रहा और जब वह महान अवसर आया तो वह रातोरात महान बन गया | आप ऐसे व्यक्ति को कभी ढूँढ ही नही पाएंगे | जो भी सफल व्यक्ति हुए है उन्होंने अपनी सफलता के लिए लगातार काम किया | अपने सामने आने वाले हर छोटे-से छोटे अवसर का पूरा उपयोग किया | उन्होंने कभी नही सोचा कि कोई अवसर बेकार या अच्छा भी हो सकता है | उन्होंने हर अवसर में अपनी पूरी ताकत लगा दी | एक बार समय बीत जाने के वही अवसर दोबारा कभी भी वापस उसी रूप में नही आता है | इसीलिए कहा गया है कि अवसर बीता जाये |
अगर कोई व्यक्ति यह सोचता है कि गरीब होने या संसाधनों की कमी के कारण वह असफल रहा तो यह बात भी गलत है | अब्राहम लिंकन के पास किताबें खरीदने के पैसे नही थे, वे दूसरों से किताबें मांगकर पढ़ते थे, किताबें मांगने के लिए उनकों कई किलोमीटर दूर पैदल ही जाना पड़ता था | पर वे कभी निराश नही होते थे | ईमानदारी से स्वयं अध्ययन करते करते वे वकील बन गये और अपनी मेहनत के बल पर एक दिन अमेरिका के राष्ट्रपति बन गये | क्या उन्होंने भी सोचा होगा कि वे गरीब होने के कारण सफल नही हो पाएंगे ? क्या वे किसी चमत्कार से महान बन गये ? नही वे अपनी मेहनत से कामयाब हुए | उन्होंने सुअवसर की प्रतीक्षा नही की बल्कि अपने लिए स्वयं ही अवसर पैदा कर लिए | ध्यान रहे उस व्यक्ति के लिए कभी कोई सुअवसर पैदा नही होता है जिसके मन में कार्य करने व हर अवसर का का लाभ उठाने की क्षमता नही होती | आप भी महान लिंकन की तरह हर अवसर को पहचाने हर परिस्थिति का मुकाबला करे और किसी भी अवसर को मत खोइए |
अवसर हर जगह फैले हुए है | पुरानी कहावत है - "सकल पदारथ है जग माही' कर्महीन नर पावत नाहीं" | सफलता चाहने वाले व्यक्ति को हर अवसर का उपयोग ठीक प्रकार से करना चाहिए | अपने लक्ष्य पर नजर रखते हुए बिना किसी सुअवसर की तलाश के अपने कार्य की शुरुआत कर देनी चाहिए | जो भी करना है उसे शुरू करके धीरे-धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए | अपने कार्य के प्रति आलस व उदासी बिलकुल भी नही करनी चाहिए | कर्महीनता व्यक्ति का परम शत्रु होता है | ध्यान रहे, आपके ऊपर आया हुआ कोई दायित्व भी एक अवसर है | इसलिए अवसर को मत खोइए don't miss opportunity |
जरूर पढ़े -
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें